![BSNL का सबसे सस्ता 365 दिनों वाला प्लान, 1499 रुपये में साल भर फायदा, जानिए दूसरी कंपनियों की स्कीम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/19/827344-bsnl.jpg)
BSNL का सबसे सस्ता 365 दिनों वाला प्लान, 1499 रुपये में साल भर फायदा, जानिए दूसरी कंपनियों की स्कीम
Zee News
BSNL Prepaid Plan: टेलीकॉम कंपनियों के बीच ग्राहकों को लुभाने की होड़ मची हुई. सभी कंपनियां आए दिन सस्ते से सस्ता प्लान लेकर आ रही हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए 365 दिन का प्लान ऑफर कर रही है. इसमें ग्राहकों को 24 GB डाटा मिलता है.
नई दिल्ली: BSNL Prepaid Plan: टेलीकॉम कंपनियों के बीच ग्राहकों को लुभाने की होड़ मची हुई. सभी कंपनियां आए दिन सस्ते से सस्ता प्लान लेकर आ रही हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए 365 दिन का प्लान ऑफर कर रही है. इसमें ग्राहकों को 24 GB डाटा मिलता है. BSNL के इस प्लान का नाम है PV 1,499. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और मैसेज भी दिए जाते हैं. कंपनी का ये प्लान दूसरी प्राइवेट कंपनी जैसे- Jio और VI से भी सस्ता है. BSNL का ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जो डाटा का कम इस्तेमाल करते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स के साथ हर दिन 100 मैसेज भी दिए जाते हैं. कंपनी के 1,499 रुपये वाले इस प्लान में साल भर के लिए 24 GB डेटा दिया जाता है.More Related News