BSNL का नया ‘सुपर स्टार’ प्लान, मिलेगा 2000GB डाटा, Zee5 जैसे एप्स का सब्सक्रिप्शन और ये सब, कीमत कर देगी दंग
Zee News
बीएसएनएल ने 5 अक्टूबर से दो नये ब्रॉडबैंड प्लान्स जारी किए हैं जिनकी कीमत 749 रुपये और 949 रुपये है. इनमें आपको डाटा और कॉलिंग के साथ ओटीटी बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं..
नई दिल्ली. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने ग्राहकों को कई सारे प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स की सुविधा देता है. इनके साथ-साथ बीएसएनएल निजी टेलीकॉम कंपनियों की तरह अपने ग्राहकों को ब्रॉडबैंड की सेवाएं भी प्रदान करता है. आइए आपको हाल ही में जारी किए गए बीएसएनएल के नये ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बताते हैं..
इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी का यह ब्रॉडबैंड प्लान केवल 949 रुपये का है. इस कीमत में बीएसएनएल आपको 2,000GB डाटा ऑफर कर रहा है जिसकी स्पीड 150Mbps रहेगी. अगर आपका इतना डाटा समाप्त हो जाता है तो आपको मिलने वाले इंटरनेट की स्पीड घटाकर 10Mbps कर दी जाएगी.