
BSF-Pakistan Rangers Meeting: पाक रेंजर्स के साथ BSF की बैठक, पाकिस्तानी ड्रोन को लेकर दी चेतावनी
ABP News
BSF-Pakistan Rangers Meeting: पाक रेंजर्स ने बीएसएफ के रक्षा निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई. दोनों कमांडरों ने आपसी समझ के साथ सभी परिचालन मामलों और सीमा मुद्दों को हल करने पर भी सहमति दर्ज की.
BSF-Pakistan Rangers Meeting: जम्मू-कश्मीर में ऑक्ट्रोई सीमा चौकी (बीओपी) की अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर आज यानी 24 नवंबर को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच कमांडर लेवल की सीमा बैठक हुई. इसकी जानकारी बीएसएफ ने दी. बीएसएफ ने बताया कि बैठक के दौरान पाकिस्तान ड्रोन द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के उल्लंघन को लेकर बीएसएफ ने कड़ा विरोध जताया और पाक कमांडर को भी इस तरह की गतिविधियों को लेकर आगाह किया गया.
बीएसएफ ने बताया कि बैठक के दौरान दोनों सीमा सुरक्षा बलों के कमांडरों ने सीमा स्तंभों के रखरखाव और सीमा पर नवीनतम बुनियादी ढांचा गतिविधियों, पाकिस्तान ड्रोन संचालन और अन्य गतिविधियों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.