
BSF Jurisdiction: बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को ममता बनर्जी ने बताया संघीय ढांचे में दखल, कही ये बात
ABP News
Mamata Banerjee on BSF Jurisdiction: केंद्र सरकार ने पांच राज्यों में सीमा सुरक्षा बल का दायरा बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक कर दिया है, जिसका विरोध पंश्चमि बंगाल और सबसे ज्यादा पंजाब में किया जा रहा है.
Mamata Banerjee onBSF Jurisdiction: केंद्र सरकार ने पांच राज्यों में सीमा सुरक्षा बल का दायरा बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक कर दिया है, जिसका विरोध पंश्चमि बंगाल और सबसे ज्यादा पंजाब में किया जा रहा है. केंद्र सरकार के इस आदेश पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वहीं, आज यानी सोमवार को उन्होंने इस फैसले के खिलाफ सर्वदलीय बैठक बुलाई. वहीं, सिलीगुड़ी पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताई. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीएसएफ का दायरा बढ़ाया जाना संघीय ढांचे में दखल देने का प्रयास है. साथ ही उन्होंने कहा कि अनावश्यक भ्रम पैदा करने की जरूरत नहीं है, कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है.
बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "पंजाब की तरह हम भी सीमा सुरक्षा बल का दायरा बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे हैं. हमारा सीमावर्ती इलाका पूरी तरह से शांतिपूर्ण है. लॉड एंड ऑर्डर पुलिस का विषय है, ऐसे में बीएसएफ का दायरा बढ़ाए जाने से बाधा उत्पन्न होगी. राज्य सरकार, राज्य के कानून के साथ जाएगी."