BSF 57th Raising Day: प्रधानमंत्री मोदी ने BSF के 57 वें स्थापना दिवस पर जवानों को दी बधाई, कहा- भारत की सुरक्षा में BSF का है महत्वपूर्ण योगदान
ABP News
BSF 57th Raising Day: बीएसएफ की स्थापना वर्ष 1965 में भारत की सीमाओं की रक्षा और अन्तरराष्ट्रीय अपराध को रोकने के लिए की गई थी.
BSF 57th Raising Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के स्थापना दिवस के अवसर पर इस अर्धसैनिक बल के कर्मियों को बधाई दी और देश की सुरक्षा के साथ ही आपदा व संकट की घड़ी में उसके योगदान की सराहना की. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘स्थापना दिवस पर मैं बीएसएफ परिवार को बधाई देता हूं. साहस और पेशेवराना अंदाज के लिए बीएसएफ का व्यापक सम्मान किया जाता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत की सुरक्षा में बीएसएफ का महत्वपूर्ण योगदान है और वह आपदा व संकट की घड़ी में भी कई मानवीय कार्यों में आगे रहता है.’’
More Related News