![BSF ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विकसित की जुगाड़ तकनीक, एक साथ 8 जवान ले रहे भाप](https://c.ndtvimg.com/2021-04/3v2ht8k_viral-video-soldiers-uses-jugaad-cooker-for-steam-inhale_625x300_21_April_21.jpg)
BSF ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विकसित की जुगाड़ तकनीक, एक साथ 8 जवान ले रहे भाप
NDTV India
झारखंड के हजारीबाग स्थित बीएसएफ के मेरू कैंप में जवान गर्म वाष्प (स्टीम इनहेलेशन) के जरिये कोविड-19 के संक्रमणों को फैलने से रोकने की एक अभिनव तकनीक का सहारा ले रहे हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के ऐसे खतरनाक दौर में जब ऑक्सीजन, दवाई और हॉस्पिटल में बेड को लेकर देश में हाहाकार मचा है, हमारे बीएसएफ के जवानों ने स्टीम लेने की एक नई तकनीक का ईजाद किया है. देखने मे आपको ये अजीब लग रहा होगा कि आख़िर बीएसएफ (BSF) के जवान भांप ले रहे हैं, लेकिन कहते है ना आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है. कोरोना महामारी से निपटने में भाप लेना बहुत जरूरी है. लिहाजा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दिमाग लगाया और जुगाड़ तकनीक सहारा लिया और बन गया एक शानदार भाप लेने वाला 9Steam inhalation)यंत्र.More Related News