BSF को मिली और अधिक ताकत पर पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी का केंद्र पर निशाना, बोले- इसके खिलाफ सभी पार्टियां हों एकजुट
ABP News
Punjab Govt on BSF Area Expanded: पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का दायरा बढ़ाने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर गृह मंत्रालय के इस फैसला पर कड़ा विरोध जताया है.
Punjab Govt on BSF Area Expanded: पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र का दायरा बढ़ाने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर गृह मंत्रालय के इस फैसले पर कड़ा विरोध जताया है. साथ ही उन्होंने पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टियों को इस मुद्दे पर एकजुट होने का आह्वान किया है.
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट किया, "मैं पंजाब क्षेत्र के अंदर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र के 50 किलोमीटर तक के विस्तार की निंदा करता हूं. इस तरह के फैसले का कोई तर्क नहीं. मैं भारत सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करता हूं. इस एकतरफा कार्रवाई से पंजाब के लोग काफी आहत हैं. यह मोदी सरकार का लोकतंत्र विरोधी और संघीय विरोधी फैसला है."