![BSF के दायरे पर सियासी बवाल जारी, पंजाब के सीएम चन्नी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, केंद्र पर जमकर बरसे सिद्धू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/6f046a5766ac55db1280b69d9a0857c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
BSF के दायरे पर सियासी बवाल जारी, पंजाब के सीएम चन्नी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, केंद्र पर जमकर बरसे सिद्धू
ABP News
Punjab News: बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने के खिलाफ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक समाप्त होने के बाद सीएम चन्नी और सिद्धू ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा.
Punjab News: पांच राज्यों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का दायरा जब से बढ़ाया गया है, तभी से सबसे ज्यादा विरोध का सुर पंजाब से उठ रहा है. केंद्र के इस फैसले से पंजाब सरकार खफा है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 50 किलोमीटर तक बढ़ाए जाने पर केंद्र के इस फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं. साथ ही राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों को इस फैसले पर एकजुट हो जाने का भी आह्वान कर चुके हैं. वहीं, इस आदेश के खिलाफ आज यानी सोमवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई.
सर्वदलीय बैठक समाप्त होने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, " सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने को लेकर सभी दलों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास किया कि केंद्र अपने इस फैसले को तुरंत वापस ले." इस दौरान सीएम चन्नी ने कहा कि अगर केंद्र अपने इस फैसले को वापस नहीं लेता है, तो इस पर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सब दलों ने एकजुट होकर संघर्ष करने पर सहमति जताई है.