
BS6 सुज़ुकी इंट्रूडर 155 के दाम में ₹ 2,100 बढ़ोतरी, जानें बाइक की नई कीमत
NDTV India
सुज़ुकी इंडिया की इस क्रूज़र बाइक के साथ पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और पिछले यात्री के लिए एक छोट बैकरेस्ट दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने सुज़ुकी इंट्रूडर क्रूज़र मोटरसाइकिल की कीमत में रु 2,100 की बढ़ोतरी कर दी है. इस मोटरसाइकिल की दिल्ली में नई एक्सशोरूम कीमत रु 1,26,500 हो गई है. कंपनी ने कीमतें बढ़ाने के अलावा बाइक में और कोई बदलाव नहीं किया है. इसके साथ पहले जैसा चौड़ा हैंडल, दमदार टैंक श्राउड्स, दो हिस्सों में बंटी सीट, डुअल मफलर एग्ज़्हॉस्ट और हैडलाइट पर पैनल दिया गया है. भारतीय बाज़ार में मुकाबले की बात करें तो इंट्रूडर 155 की टक्कर अब भी बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 से हो रही है.More Related News