BS6 इसुज़ु एमयू-एक्स एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमतें ₹ 33.23 लाख से शुरू
NDTV India
बीएस 6 इसुज़ु एमयू-एक्स को अब 3.0 लीटर डीज़ल की जगह नया 1.9-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो नए प्रदूषण नियमों को पूरा करता है.
इसुज़ु मोटर इंडिया ने देश में अपनी सबसे महंगी कार MU-X SUV का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है. नई इसुज़ु एमयू-एक्स की कीमत 4x2 ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए रु 33.23 लाख से शुरु होती है और 4x4 ऑटोमैटिक के लिए रु 35.19 लाख तक जाती है, (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम तमिलनाडु). बीएस 4 मॉडल की तुलना में, एमयू-एक्स 4x2 वेरिएंट की कीमत में रु 5.88 लाख से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि 4x4 मॉडल के दाम रु 5.87 लाख तक बढ़े हैं. बाज़ार में MU-X का मुकाबला महिंद्रा अल्टुरस जी 4, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी फुल साईज़ एसयूवी से होगा.More Related News