Brooklyn Subway Shooting live: फायरिंग-धमाके के बाद बोली न्यूयॉर्क पुलिस- ब्रूकलिन में गोलीबारी आतंकी घटना नहीं, इस एंगल से नहीं करेंगे जांच
ABP News
मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडन को दी चुकी है. FDNY ने कहा कि उसे सनसेट पार्क में 36वें स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के अंदर सुबह करीब 8:30 बजे धुआं के साथ फायरिंग की खबर मिली है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन सबवे स्टेशन पर गोलीबारी और धमाके में 16 लोग घायल हो गए हैं. 10 लोगों को गोली लगी है. 2 लोगों की हालत गंभीर है. न्यूयार्क पुलिस के अनुसार हमलावर गैस का मास्क पहन कर आया था. एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस को कई बम बरामद हुए हैं. वहीं न्यूयार्क पुलिस डिपार्टमेंट ने जिंदा बम मिलने की घटना से इंकार किया है.
इतने ज्यादा लोगों को गोली मारने की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस सनसेट पार्क के एक मेट्रो स्टेशन पर कार्रवाई कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) को दी चुकी है. FDNY ने कहा कि उसे सनसेट पार्क में 36वें स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के अंदर सुबह करीब 8:30 बजे धुआं के साथ फायरिंग की खबर मिली है.