Brit Awards 2021: 'लहंगे' में अवार्ड लेने पहुंची टेलर स्विफ्ट, ट्विटर पर हो रही अमेरिकी सिंगर की तारीफें
ABP News
अमेरिकी सिंगर ने टेलर स्विफ्ट ने ब्रिट अवार्ड्स 2021 में ग्लोबल आइकन प्राइज जीता है. वह इस प्राइज को लेने के लिए लहंगे में गई थीं. इसे लेकर उनके फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं.
अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट को ब्रिट अवार्ड्स 2021 समारोह में ग्लोबल आइकन क्राउन मिला है और उन्होंने ये अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. स्विफ्ट पहली महिला हैं जिन्होंने ग्लोबल आइकन प्राइज जीता है. इससे पहले ये अवार्ड एल्टन जॉन, डेविज बॉवी और रोबी विलियम को मिला था. टेलर स्विफ्ट ये अवार्ड लेने एक लहंगा-चोली में पहुंची थीं. टेलर स्विफ्ट ने अपने इस खास पल के लिए स्टनिंग सिल्वर सेक्विन लहंगा पहना था. हालांकि इंटरनेशनल मीडिया ने इसे स्कर्ट और क्रॉप टॉप बताया था. स्विफ्ट के इस देसीपन को देखने के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई और लहंगा-चोली पहनने के लिए फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं.More Related News