
brinjal leaves: किडनी, मधुमेह समेत इस बीमारी में बेहद लाभकारी हैं बैंगन के पत्ते, बस इस तरह करना होगा सेवन
Zee News
brinjal leaves: बैंगन के पत्ते हमारे शरीर को कई फायदे दे सकते हैं, जिनके बारे में शायद हम नहीं जानते हैं.
brinjal leaves: भारत में बैगन को कई तरह से खाया जाता है. इसे कहीं सब्जी तो कहीं भरवा बैंगन और भरते के रूप में खाया जाता है, हम सब बैंगन का तो सेवन करते हैं, लेकिन हम बैंगन के पत्तों को भूल जाते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बैंगन के पत्तों के फायदे. जाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, हां बैंगन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, वहीं उसकी पत्तियां भी सेहत को जबरदस्त लाभ दे सकती हैं. बैंगन के पत्तों के फायदे (benefits of brinjal leaves)More Related News