BRICS देशों के विदेश मंत्री की बैठक आज,कोविड-आतंकवाद पर होगी चर्चा
The Quint
BRICS Country meeting: कोरोना महामारी को देखते हुए ये बैठक वर्चुअल तरीके से आयोजित करने का फैसला लिया गया है. डिजिटल बैठक में कोरोना वायरस से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सहयोग मजबूत करने पर प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है.
ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्री आज बैठक करने जा रहे हैं. ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत समेत दुनिया के लगभग सभी देश कोविड महामारी से जूझ रहे हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए ये बैठक वर्चुअल तरीके से आयोजित करने का फैसला लिया गया है. डिजिटल बैठक में कोरोना वायरस से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सहयोग मजबूत करने पर प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है. भारत सरकार में विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव, चीनी समकक्ष वांग यी और दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय मामलों के मंत्री नालेडी मैंडिसा पैंडोर के शामिल होने की उम्मीद है. ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस अल्बर्टो फ्रैंको के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है.कोरोना के अलावा आतंकवाद पर चर्चाविदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विदेश मंत्रियों के बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा करने की संभावना है.इस बैठक में ये भी देखना होगा कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद से जुड़े किसी मुद्दे पर चर्चा होती है या नहीं. सीमा पर दोनों ही देश तनाव को कम करने को लेकर सहमति बनी थी जिसके बाद पैंगोंग झील इलाके में दोनों सेनाओं के पीछ हटने की प्रक्रिया पूरी हुई. अगले साल 2022 में ये बैठक चीन में होगी यानी चीन इसकी अध्यक्षता करेगा.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 01 Jun 2021, 9:14 AM IST...More Related News