
Breastfreezing Positions: हर नई मां को पता होनी चाहिए ये 5 सही ब्रेस्टफ्रीडिंग पॉजिशन
NDTV India
Tips For New Mothers: स्तनपान की सही पॉजजिशन मां और नवजात शिशु दोनों के लिए जरूरी है. यह सही तरीके से शिशु को पालने में मदद करता है, वहीं स्तनपान की समस्याओं को भी दूर कर सकता है. यहां 5 स्तनपान पॉजिशन हैं जो एक मां चुन सकती हैं.
Correct Breastfeeding Position: मां बनने के बाद जिम्मेदारियों का एक बड़ा भार आता है मां को इन्हें पूरा करने की जरूरत होती है. बच्चे को सुरक्षित और सही तरीके से खिलाना सबसे अधिक महत्व रखता है. स्तनपान उन महत्वपूर्ण भागों में से एक है, जिनके साथ ज्यादातर नई माएं संघर्ष करती हैं. वे स्तनपान करते समय बहुत दर्द और समस्याओं से गुजरती हैं. स्तनपान की सही पॉजजिशन मां और नवजात शिशु दोनों के लिए जरूरी है. यह सही तरीके से शिशु को पालने में मदद करता है, वहीं स्तनपान की समस्याओं को भी दूर कर सकता है. कई स्तनपान पॉजिशन हैं जो एक मां चुन सकती हैं. बस देखें कि आपके लिए क्या सही है किसे अपनाने से आपको स्तनपान कराने में आसानी होगी.More Related News