Breaking News LIVE Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,451 नए मामले,14 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले दर्ज
ABP News
Breaking News 22 April 2022 Live Updates: एबीपी न्यूज़ के ब्रेकिंग लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. देश और दुनिया से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी खबरों से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.
Breaking News LIVE Updates: जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया. CISF अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान CISF के एक ASI की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये जवान सुजवां में हुए हमले में मदद के लिए जा रहे थे.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी जिसमें पथराव और आगजनी जैसी घटनाएं सामने आयी थी. वहीं, अब तृणमूल कांग्रेस ने जहांगीरपुरी में फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजने का निर्णय लिया है. टीएमसी के इस फैसले को बीजेपी से बदला लेते हुए देखा जा रहा है. दरअसल, बीजेपी ने बीरभूम जिले के बोगटुई में टीम भेजी हैं जहां नौ लोगों को जिंदा जला दिया गया था और नादिया जिले के हंसखली में जहां एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई थी. कथित तौर पर लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. वहीं, अब इसके जवाब में जहांगीरपुरी हिंसा और बुलडोजर कार्रवाई मामले में टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फैक्ट फाइंडिंग टीम दिल्ली भेजने का फैसला किया है.