
Brain Fog: कोरोना से ठीक होने के बाद ब्रेन फॉग की शिकायत, जानें लक्षण, कारण और इलाज
ABP News
कोविड-19 के सबसे आम लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की दिक्कत, थकान शामिल है. हालांकि, कोविड-19 के कुछ मरीजों में न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी देखने को आ रही हैं जो दिमाग, नर्वस सिस्टम पर प्रभाव डालती हैं.
Brain Fog: ये मेडिकल या वैज्ञानिक परिभाषा नहीं है, बल्कि जब लोगों की सोच सुस्त, धुंधली और तेज नहीं होती है, तो ये बताने के लिए इस्तेमाल करते हैं. हाल के दिनों में इस नई आफत को कोरोना मरीजों में देखा गया है. संक्रमण से उबर चुके मरीजों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मरीजों में पोस्ट कोविड या लॉन्ग कोविड की समस्या दिख रही है. कोविड-19 के मरीजों में ब्रेन फॉगMore Related News