![Brahmos Missile: फिलीपींस खरीद सकता है भारत का 'सुपर वेपन' ब्रह्मोस, इतने करोड़ है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/a5b5f3fbd124e0a0f4a9f6b3b40f6a98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Brahmos Missile: फिलीपींस खरीद सकता है भारत का 'सुपर वेपन' ब्रह्मोस, इतने करोड़ है कीमत
ABP News
Brahmos Missile News: दुनिया की एकमात्र सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, ब्रह्मोस भारत के साथ-साथ फिलीपींस की नौसेना का हिस्सा बन सकती है.
Brahmos Missile: नए साल में भारत की सबसे घातक मिसाइल, ब्रह्मोस फिलीपींस के जंगी बेड़े का हिस्सा बन सकती है. अगर ऐसा हुआ तो दुनिया की एकमात्र सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, ब्रह्मोस भारत के साथ-साथ फिलीपींस की नौसेना का हिस्सा बन सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिलीपींस की सरकार ने अपनी नौसेना के लिए समुद्री-तट से लॉन्च होने वाली एंटी-शिप मिसाइल के लिए एक अलग फंड सुरक्षित किया है. क्योंकि फिलीपींस और भारत में पिछले कुछ सालों से ब्रह्मोस मिसाइल के सौदे को लेकर बातचीत चल रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि दक्षिण-पूर्व एशियाई देश, फिलीपींस ब्रह्मोस को भारत से जल्द खरीद सकता है.
जानकारी के मुताबिक, फिलीपींस की सरकार ने अपनी नौसेना के लिए 2.8 बिलियन पिसो यानि करीब 413 करोड़ की राशि समुद्री-तट से लॉन्च होने वाली एंटी-शिप मिसाइल के लिए सुनिश्चित की है. पिछले साल जब भारत और फिलीपींस के बीच ब्रह्मोस मिसाइल के सौदे को लेकर बातचीत चल रही थी, तब फिलीपींस के रक्षा सचिव ने ब्रह्मोस के लिए फंड जुटाने का एक बड़ी चुनौती बताया था. हालांकि, उन्होंने कहा था कि भारत से ब्रह्मोस मिसाइल लेने का प्रोग्राम सही दिशा में चल रहा है.