BPSC CDPO Exam 2021: बिहार चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब से होगी परीक्षा
ABP News
BPSC CDPO Exam 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है.
BPSC CDPO Exam 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (BPSC Child Development Project Officer Recruitment 2021) के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर एग्जाम की नोटिस देख सकते हैं.
बिहार में चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 55 ऑफिसर्स की भर्तियां होंगी. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 मार्च 2021 से शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मदीवारों को 01 अप्रैल 2021 तक का समय दिया गया था. अब वेबसाइट पर परीक्षा को लेकर नोटिस जारी हुई है. परीक्षा का आयोजन 06 फरवरी 2022 को किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है.