
#BoycottHyundai #Boycottkia सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड करने लगा, क्या है पूरा मामला
BBC
पाकिस्तान में कश्मीर एकता दिवस के मौके पर हुए दो ट्वीट्स को लेकर हुंडई और किआ मोटर्स का भारत में विरोध हो रहा है. कंपनी ने दी सफ़ाई.
पाकिस्तान में कश्मीर एकता दिवस के मौके पर दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनियों हुंडई मोटर्स और किआ मोटर्स से जुड़े एक पोस्ट पर भारत में विवाद छिड़ गया है.
सोशल मीडिया पर #BoycottHyundai ट्रेंड करने लगा और लोग इन कंपनियों की कारों को न ख़रीदने की चेतावनी देने लगे.
हुंडई मोटर्स ही किआ मोटर्स की पेरेंट कंपनी है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि दोनों कंपनियों की पाकिस्तान इकाई ने पांच फ़रवरी को कश्मीर से जुड़ा एक पोस्ट ट्वीटर पर डाला था जिसमें कश्मीर की आज़ादी का समर्थन किया गया था.
जब ये पोस्ट भारत के यूजर्स की नज़र में आया तो लोग भड़क उठे और बायकॉट हुंडई की मांग करने लगे.
हालांकि, बाद में हुंडई इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसे लेकर सफ़ाई दी और कहा कि एक पोस्ट को हुंडई इंडिया से जोड़ना ग़लत है.