Boris Johnson Controversy: नए विवाद में फंसे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, 'पार्टीगेट' ममाले में स्कॉटलैंड यार्ड ने शुरू की जांच
ABP News
Boris Johnson Controversy: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन 'पार्टीगेट' मामले में विवादों का सामना कर रहे हैं. वहीं अब स्कॉटलैंड यार्ड ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
Boris Johnson Controversy: 'पार्टीगेट' घोटाले को लेकर विवादों से जूझ रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर मंगलवार को एक और नया आरोप लगाया गया. बताया जा रहा है कि कोविड प्रसार पर रोकथाम के लिए लागू पहले लॉकडाउन के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री के लिए उनकी मंगेतर ने जून 2020 में एक 'सरप्राइज बर्थडे केक पार्टी' का आयोजन किया था.
आंतरिक कैबिनेट कार्यालय जांच रिपोर्ट के आने से पहले ही इस घोटाले को लेकर मामला गर्माता जा रहा है. अब यह रिपोर्ट और विलंब से जारी होगी, क्योंकि स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा है कि मेट्रोपोलिटन पुलिस मामले की जांच करेगी. स्कॉटलैंड यार्ड ने पुष्टि करते हुए कहा कि बोरिस जॉनसन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित कार्यालय-आवास और अन्य सरकारी कार्यालयों में आयोजित कथित पार्टी से संबंधित संभावित लॉकडाउन उल्लंघन के मामले की जांच की जाएगी.