
Boris Johnson ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को लिखा पत्र, कहा- इंग्लिश चैनल पार करने वाले सभी प्रवासियों को लें वापस
ABP News
Boris Johnson Letter: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पत्र लिखा.
Boris Johnson to Emmanuel Macron: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पत्र लिखा और उनके देश से इंग्लिश चैनल पार करने वाले सभी प्रवासियों को वापस लेने के लिए कहा है. उन्होंने यह पत्र तब लिखा जब इंग्लैंड पहुंचने की कोशिश कर रहे कम से कम 27 प्रवासियों के उत्तरी फ्रांसीसी तट पर डूबने से मौत गई. उन्होंने कहा, "मेरा प्रस्ताव है कि चैनल पार करने वाले सभी अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की अनुमति देने के लिए हम एक द्विपक्षीय समझौता करते हैं." बोरिस जॉनसन ने इस संबंध में एक के बाद एक कई ट्वीट किए.
उन्होंने ट्वीट में कहा, "आज रात मैंने राष्ट्रपति मैक्रों को पत्र लिखकर चैनल क्रॉसिंग को रोकने के लिए और तेज़ी से आगे बढ़ने की पेशकश की है और कल की भयावह त्रासदी के फिर से होने से बचने की पेशकश की है, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत का दावा किया गया है." उन्होंने कहा, "कल रात हमारी बातचीत के बाद मैं जानता हूं कि राष्ट्रपति मैक्रों उसकी तात्कालिकता को समझते हैं जिस स्थिति का सामना हम दोनों कर रहे हैं, जैसा कि मैं समझता हूं." बोरिस जॉनसन ने इस मुद्दे से निपटने के लिए पांच स्टेप बताए.