![Bonny Sengupta Quits BJP: पश्चिम बंगाल में BJP को झटका, फिल्म अभिनेता ने ये आरोप लगाते हुए दिया पार्टी से इस्तीफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/112ee52b404f072fc5098f2742f48224_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bonny Sengupta Quits BJP: पश्चिम बंगाल में BJP को झटका, फिल्म अभिनेता ने ये आरोप लगाते हुए दिया पार्टी से इस्तीफा
ABP News
Bonny Sengupta Quits BJP: बॉनी सेनगुप्ता से पहले बंगाली अभिनेत्री श्रबंती चटर्जी और तनुश्री चक्रवर्ती ने भी हाल में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था.
Bengali Actor Bonny Sengupta Quits BJP: बंगाली अभिनेता बॉनी सेनगुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दे दिया है. बॉनी ने कहा कि वह BJP छोड़ रहे हैं क्योंकि पार्टी राज्य और बंगाली फिल्म उद्योग के विकास संबंधी वादों को पूरा करने में नाकाम रही है. बॉनी पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी के व्यापक चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेने के बावजूद बॉनी पिछले कुछ समय से पार्टी से दूरी बनाए हुए थे.
बॉनी सेनगुप्ता ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं यह सूचित करना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मेरा जुड़ाव आज से ही खत्म होता है. पार्टी वादे के अनुसार पश्चिम बंगाल और बंगाली फिल्म उद्योग के विकास संबंधी प्रतिबद्धताओं को निभाने में विफल रही है और मुझे विकास का कोई भी रूप नहीं दिख रहा है.’’