Bomb Blast in Afghanistan: बम धमाकों से दहला काबुल, ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल पर हमला, 8 बच्चों की मौत
ABP News
Bomb Blast in Afghanistan: हमला शिया समुदाय को निशाना बनाकर किया गया है. धमाका काबुल के दश्त-ए-बर्ची इलाके में हुआ है.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल के पास धमाका हुआ है. हमला शिया समुदाय को निशाना बनाकर किया गया. धमाका काबुल के दश्त-ए-बर्ची इलाके में हुआ है. सूत्रों का कहना है कि अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल पर तीन से पांच आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया है. उनमें से दो ने बम विस्फोट किए हैं. जिस वक्त धमाका हुआ उस दौरान कई छात्र क्लास के अंदर थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काबुल के पश्चिम में मुमताज ट्रेनिंग सेंटर के पास विस्फोट हुआ. हमले में कम से कम पांच लोग घायल हो गए. आंतरिक मंत्रालय ने अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल के पास विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा. प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि विस्फोटों में आठ छात्रों मारे गए हैं या घायल हुए हैं. वहीं, काबुल पुलिस का कहना है कि विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए और हमारे शिया भाइयों को निशाना बनाया गया.