
#BollywoodOnInstagram: किसी ने दिखाई नए फोटोशूट की झलक तो कोई करता दिखा साइकिलिंग
ABP News
प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर तक आज तमाम सितारे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ख़बरों में बने रहें. चलिए दिखाते हैं बॉलीवुड सोशल मीडिया डायरी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसी दुनिया है जो आपको अपने फेवरेट सितारों के और करीब ले आती हैं. ये वाकई वो खिड़की है जिससे आप उनकी जिंदगी में थोड़ी ही सही लेकिन ताका झांकी कर सकते हैं. कल दिन भर बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड में अपने लुक को लेकर छाई रहने वालीं प्रियंका आज नए फोटोशूट को लेकर दिन भर चर्चा में बनी रहीं. उन्होंने Vogue Australia June 2021 के लिए फोटोशूट कराया है वो इस महीने के एडिशन में कवर पेज पर आई हैं.More Related News