
Bollywood Vs Hollywood: Irrfan Khan ने बताया था हॉलीवुड और बॉलीवुड में अंतर, जानिए किसे कहा था बेस्ट?
ABP News
एक इंटरव्यू में जब इरफान खान से हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच अंतर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ और सटीक जवाब दिया था जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
Irrfan Khan Interview: इरफान खान (Irrfan Khan) आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी शख्सियत ऐसी थी कि वो न होते हुए भी हमेशा हमारी बातों में किस्सों में शामिल रहते हैं. इरफान एक दमदार और दिग्गज अभिनेता रहे जिनकी फिल्मों और उनकी फिल्मों में निभाए किरदार आज भी लोग याद करते हैं. इरफान खान एक उम्दा कलाकार तो थे ही साथ ही उनकी एक और खासियत थी वो ये कि वो इंटरव्यू में दिल खोलकर बात करते थे, और सच कहते थे. एक बार उनसे हॉलीवुड और बॉलीवुड में भी फर्क पूछा गया था तब उन्होने साफ और सटीक शब्दों में जो जवाब दिया वो किसी को भी हैरान कर सकता था. हॉलीवुड या बॉलीवुड ? जानें किसे बताया था बेहतर एक इंटरव्यू में जब इरफान खान से हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच अंतर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया था कि बॉलीवुड में कहानी का केंद्र फिल्म के हीरो की इमेज पर आधारित होता है. और उसी इमेज को सर्व किया जाता है लेकिन उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया उनमें कहानी का केंद्र, कहानी की ताकत थी. वहां स्टार की इमेज का कोई प्रभाव नहीं पड़ता. उन्होंने माना था कि दोनों इंडस्ट्री में ये एक बड़ा फर्क है.More Related News