![Bollywood Valentine: शादी के बाद पहला वैलेंटाइन Yami Gautam खास तरीके से Aditya Ghar के साथ करेंगी सेलिब्रेट, ये है स्पेशल प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/c9fb6b373dc8900612132b4e093144ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bollywood Valentine: शादी के बाद पहला वैलेंटाइन Yami Gautam खास तरीके से Aditya Ghar के साथ करेंगी सेलिब्रेट, ये है स्पेशल प्लान
ABP News
Valentine Days Special: यामी गौतम (Yami Gautam) और आदित्य धर (Aditya Dhar) शादी के बाद पहला वैलेंटाइन मनाने जा रहे हैं. इस स्पेशल दिन को दोनों खास तरीके से मनाएंगे.
Valentine Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) और आदित्य धर (Aditya Dhar) बीते साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद से दोनों अपने काम में बिजी हैं. यामी और आदित्य को काम की वजह से कहीं घूमने जाने का समय नहीं मिला है. शादी के बाद दोनों का ये पहला वैलेंटाइन है और इसे खास तरीके से सेलिब्रेट करने वाली हैं. यामी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ए थर्सडे को प्रमोट करने में बिजी हैं तो उनका वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन कुछ खास तरीके का होने वाला है. उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है.
पिंकविला से खास बातचीत में यामी गौतम ने वैलेंटाइन डे के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मुझे लगता है ये बहुत ही स्वीट दिन होता है मगर कोई इसमें विश्वास करता है तो जरुर सेलिब्रेट करना चाहिए. मुझे लगता है बहुत से लोगों को नहीं पता है इस दिन को क्यों सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन ये स्वीट है. वैलेंटाइन डे का मेरा सबसे ज्यादा यादगार चंडीगढ़ के दिन थे. जब पूरा का पूरा शहर मुझे रेड दिखता था. मुझे लगता है वो मेरे लिए फन मेमोरी थी.