
Bollywood Valentine: इश्क अंधा होता है...मानते हैं क्या ? अगर नहीं तो देखें बॉलीवुड की ये 5 रोमांटिक फिल्में
ABP News
Romantic Films: इस रिपोर्ट में देखिए बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिसको देख आप भी बोल उठेंगे अरे...हां यार, प्यार तो सच में अंधा होता है.
Movies Where Love Was BLIND: प्यार अंधा होता है इस बात को लोग बड़ी देर से समझते हैं. और जो नहीं समझते उनके लिए हम कुछ खास फिल्में लेकर आ चुके हैं. जिसमें प्यार की कुछ ऐसी अनसुनी कहानियां सुनने को मिली हैं जो इस कहावत पर बिल्कुल फिट बैठती हैं. इस रिपोर्ट में देखिए बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिसको देख आप भी बोल उठेंगे अरे...हां यार, प्यार तो सच में अंधा होता है.
लंच बॉक्स (Lunch Box)- इरफान खान (Irrfan Khan) और निमृत कौर (Nimrat Kaur) स्टारर लंच बॉक्स दो ऐसे अजनबियों की कहानी है, जो बिना मिले ही एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. लंच बॉक्स में छिपे नोट्स को पढ़कर तो यही लगता है कि प्यार अंधा होता है.
More Related News