Bollywood: सलीम खान को खिलौना चुराने पर मां से मिली सजा आज भी देती है सीख
ABP News
मशहूर लेखक सलीम खान का परिवार पढ़ाई के लिए अफगानिस्तान से आकर इंदौर में बस गया. एक दिन यूं ही सलीम ने खिलौने वाले की गाड़ी से कार उठा ली, मां ने सलीम को वो सजा दी, जिसे आज तक वे नहीं भूल पाए.
Bollywood: एक टीवी इंटरव्यू में सलीम खान ने अपने बचपन की कहानी बया करते हुए आजकल की फैमिली वैल्यूज पर तंज कसा. उन्होंने कहा,'' महज 8 साल का था. मैं मां के साथ इंदौर में आ चुका था. पढ़ाई लिखाई भी शुरू हो चुकी थी. एक दिन तमाम बच्चों की भीड़ के साथ एक खिलौने वाला कॉलोनी में गली से गुजरा तो उत्सुकता के चलते मैं भी बच्चों के साथ इर्द-गिर्द घूमने लगा. तभी मुझे स्टॉल पर एक कार पसंद आ गई. मौका देकर मैंने उसे स्टॉल से उठा लिया. सलीम खान ने आगे बताया,''भीड़ होने के चलते दुकानदार को नहीं पता चला और मैं आगे बढ़ गया. खिलौना लेकर मैं घर पहुंचा. मां ने मुझे पैसे दिए नहीं थे तो खिलौना कैसे आया, इस सवाल पर मैंने खामोशी ओढ़ ली. मां ने आंखों में आंखें डाल कर कहा, बहुत बुरी बात है सलीम, इसी वक्त जाओ. साथ घर में काम करने वाले एक व्यक्ति को भी भेजा और कहा कि जाकर खिलौने वाले के स्टॉल पर इसे रखवाओ, सलीम वहां यह खुद कहेगा कि यह कार उसने चुराई है.''More Related News