![Bollywood और TV के 10 हजार वर्कर और टेक्नीशियनों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान कल से होगा शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/4e4e6c2b11c0a14f53c7bc6c5ed3f376_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bollywood और TV के 10 हजार वर्कर और टेक्नीशियनों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान कल से होगा शुरू
ABP News
कोरोना महामारी की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है. तमाम टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग कोरोना की वजह से नहीं हो पा रही.
मुंबई: बॉलीवुड में फिल्मों और टीवी शो की बंद पड़ी शूटिंग के फिर से शुरू होने के इंतजार के बीच इंडस्ट्री में काम करने वाले तमाम वर्करों व टेक्नीशियनों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इसके तहत 10,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इंडियन फिल्म एवं टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) और मोशन पिक्चर एंड टीवी प्रोड्यूसर्स वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से इंडस्ट्री से जुड़े वर्करों व टेक्नीशियनों को वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जा रही है. IFTPC ने अपनी संस्था से जुड़े सभी निर्माताओं से गुजारिश की है कि वे अपने सभी क्रू मेम्बर्स की सूची भेजें ताकि वैक्सीनेशन के लिए सभी को उचित तरीके से टाइम स्लॉट देने में आसानी हो.More Related News