
Bodyguard में सलमान खान के साथ नजर आए एक्टर रजत रवैल अस्पताल में भर्ती, अब ऐसी है हालत!
ABP News
बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता रजत रवैल को उनके दाहिने पैर में वैरिकाज़ नस फटने के कारण अत्यधिक खून बहने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता रजत रवैल को उनके दाहिने पैर में वैरिकाज़ नस फटने के कारण अत्यधिक खून बहने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बॉडीगार्ड अभिनेता को कथित तौर पर वीकेंड में शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रजत, जिन्हें आखिरी बार वरुण धवन और सारा अली खान के साथ 'कुली नंबर 1' में देखा गया था, ने ईटाइम्स को बताया कि उनका खून बहना अब बंद हो गया है और उनका घाव ठीक हो रहा है. उन्होंने आगे साझा किया कि वो इसे लेकर डॉक्टर की सेकेंड ओपिनियन भी लेंगे ताकि बेहतर इलाज करवाया जा सके.
More Related News