![Body Pain Remedies: अक्सर शरीर में दर्द महसूस करते हैं? इन 3 आसान उपाय को आजमाकर पाएं जल्द राहत](https://c.ndtvimg.com/2019-01/d89v2uuo_inflammation_625x300_24_January_19.jpg)
Body Pain Remedies: अक्सर शरीर में दर्द महसूस करते हैं? इन 3 आसान उपाय को आजमाकर पाएं जल्द राहत
NDTV India
Remedies For Body Pain: पोषण विशेषज्ञ नमामी अग्रवाल ने शरीर के दर्द को मैनेज करने में आपकी मदद करने के लिए कुछ आसान उपाय शेयर किए.
Easy Remedies For Body Pain: शरीर में दर्द एक आम समस्या है जिसका सामना लोग जीवन के कई चरणों में करते हैं. शरीर में दर्द से जुड़े सबसे आम कारणों में से एक तनाव है. यह इम्यून सिस्टम को कमजोर करता है जिससे लोग बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. शरीर में दर्द का दूसरा सबसे आम कारण डिहाइड्रेशन है. रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की कमी के कारण आपका शरीर ठीक से काम नहीं कर पाता है. पोषण विशेषज्ञ नमामी अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे प्राकृतिक और सरल उपायों से शरीर के दर्द का सामना किया जा सकता है. उन्होंने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, "शरीर में दर्द को मैनेज करने के तीन उपाय."More Related News