Body Pain: क्या आपको अक्सर शरीर में रहता है दर्द? जानिए ये हैं छुटकारा पाने के आसान नुस्खे
ABP News
Body Pain: तनाव और डिहाइड्रेशन शरीर में दर्द के प्रमुख दो कारण हैं. आप प्राकृतिक और आसान नुस्खों से इसका इलाज कर सकते हैं.
Body Pain: शरीर में दर्द जिंदगी के अलग-अलग चरणों के दौरान लोगों की आम समस्या है. एक सबसे आम कारण शरीर में दर्द से जुड़ा तनाव है. ये इम्यून सिस्टम को कमजोर करता है और बीमारियों के लिए लोगों को संवेदनशील बनाता है. दूसरी सबसे आम वजह शरीर के दर्द का डिहाइड्रेशन है. रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी सेवन की कमी से आपके शरीर को कार्य करने में सक्षम नहीं होने का कारण बन सकता है. जानिए आप शरीर के दर्द का सामना प्राकृतिक और आसान नुस्खों से कैसे कर सकते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट नमामी अग्रवाल ने बदन दर्द को नियंत्रित करने के कुछ उपचार बताए हैं. उनका कहना है कि शरीर में दर्द दो प्रकार का हो सकता है या तो जोड़ में दर्द या मसल दर्द. शरीर में दर्द को काबू करने के नुस्खेMore Related News