
BNPL: Buy Now Pay later आपकी सुविधा के लिए है या बनेगा झंझट का कारण- जानें यहां
ABP News
Buy Now Pay later: अभी खरीदें और बाद में पैसे भरें वाली सुविधा आपके काम की तो है पर इसके साथ कुछ जोखिम भी जुड़े हुए हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए. यहां आपको BNPL के फायदे और नुकसान बता रहे हैं.
Buy Now Pay later: देश में अब कोरोना महामारी से उबरने के बाद आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौट रही हैं लेकिन महामारी और लॉकडाउन के दौरान ऐसे बहुत से साधन सामने आए जो लोगों की जिंदगी में शुमार होकर उसे आसान बना रहे हैं. ऐसी ही कुछ पहल में से एक है- Buy Now Pay later की सुविधा. क्या है ये और कैसे आपकी जिंदगी को आसान बना रहा है या उसे और झंझट में डाल रहा है, ये हम आपको बता रहे हैं..जानें आपके लिए काम की खबर
क्या है Buy Now Pay later-पहले समझें इसेBuy Now Pay later का अर्थ है 'अभी खरीदें और पैसे बाद में भरें' यानी किसी वस्तु को खरीदें या कोई सर्विस यूज करें लेकिन उसका पेमेंट उसी समय ना करके कुछ समय बाद आपको पेमेंट करने की सुविधा मिलती है.