![BNP Recruitment 2021: वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर सहित कुल 135 पदों पर आवेदन जारी, मिलेगी 1 लाख रुपये तक की बंपर सैलरी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/10/821397-bnprecryitment.png)
BNP Recruitment 2021: वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर सहित कुल 135 पदों पर आवेदन जारी, मिलेगी 1 लाख रुपये तक की बंपर सैलरी
Zee News
बैंक नोट प्रेस (BNP), देवास ने वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर टेक्नीशियन के कुल 135 पदों पर भर्ती जारी की है.
नई दिल्ली: बैंक नोट प्रेस (BNP), देवास ने वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर टेक्नीशियन के कुल 135 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. वेलफेयर ऑफिसर - 1 पद सुपरवाइजर - 2 पद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 15 पद जूनियर टेक्नीशियन - 113 पद सेक्रेटेरियल असिस्टेंट - 1 पद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 3 पद वेलफेयर ऑफिसर - 29,740-1,03,000 रुपये सुपरवाइजर - 27,600-95,910 रुपये सेक्रेटेरियल असिस्टेंट - 23,910-85,570 रुपये जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 21,540-77,160 रुपये जूनियर टेकनीशियन - 18,780-67,390 रुपये जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे BNP की आधिकारिक वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर 12 मई, 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है.More Related News