
BMW R 18 क्लासिक फर्स्ट एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 24 लाख
NDTV India
नई BMW R 18 क्लासिक के साथ एयर और ऑयल-कूल्ड दो-सिलेंडर बॉक्सर इंजन लगाया गया है जो BMW की बॉक्सर सीरीज़ का सबसे दमदार इंजन है.
BMW मोटरराड इंडिया ने बिल्कुल नई BMW R 18 क्लासिक रु 24 लाख कीमत पर देश में लॉन्च कर दी है जिसे कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर लाया गया है. R 18 क्लासिक BMW R 18 क्रूज़र सेगमेंट में दूसरा उत्पाद है जिसे टूरिंग के हिसाब से तैयार किया गया है. नई मोटरसाइकिल में अलग किस्म की पिछली सीट, साफ विंडशील्ड, लैदर फिनिश वाले सैडलबैग्स का जोड़ा, ज़्यादा एलईडी ऑक्स लाइट्स और छोटा और चौड़ा 16-इंच का अगला व्हील दिया गया है. R 18 क्लासिक के साथ 1,802 सीसी का एयर-कूल्ड बिग बॉक्सर इंजन दिया गया है जो सामान्य BMW R 18 से लिया गया है.More Related News