
BMW M 1000 RR की झलक भारत के लिए जारी, जल्द लॉन्च होगी बाइक
NDTV India
यह पहली बार है जब इस मोटरसाइकिल M ट्रीटमेंट दिया गया है जैसा अमूमन BMW की लग्ज़री कारों में देखा जाता है. जानें किन फीचर्स के साथ आएगी?
कुछ समय पहले भारतीय बाज़ार में BMW S 1000 RR लॉन्च करने के बाद BMW मोटरराड एक और दमदार बाइक लॉन्च करने वाली है जो M 1000 RR है. यह इस सीरीज़ का M परफॉर्मेंस वेरिएंट है और एस 1000 RR के मुकाबले हल्की और तेज़ रफ्तार है. यह पहली बार है जब इस मोटरसाइकिल M ट्रीटमेंट दिया गया है जैसा अमूमन BMW की लग्ज़री कारों में देखा जाता है. तो यहां नया रंग और ग्राफिक्स देने के अलावा M 1000 RR को कई सारे हल्के पुर्ज़े भी दिए गए हैं. हमारा अनुमान है कि बाइक अप्रैल 2021 में लॉन्च की जाएगी और सीमित संख्या में इसे भारत में बेचा जाएगा. Are you ready to hear the rumble?More Related News