
BMW iX को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग, अगले हफ्ते भारत में होगी लॉन्च
NDTV India
BMW iX ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 91 फीसदी, चाइल्ड प्रोटेक्शन में 87 फीसदी और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम्स में 81 फीसदी रेटिंग हासिल की है.
BMW इंडिया 13 दिसंबर 2021 को अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार, iX को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लॉन्च से पहले, नई इलेक्ट्रिक पेशकश ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट परीक्षण में पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त की है. नई iX हाल के दिनों में बनाई जाने वाली सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. हालांकि कार ने सभी परीक्षणों में शीर्ष अंक हासिल नहीं किए, लेकिन इसने ड्राइवर और आगे की यात्री की सुरक्षा के लिए 91 प्रतिशत सुरक्षा रेटिंग के साथ एक मजबूत स्कोर पाया है. इस बीच, बच्चों की सुरक्षा के लिए भी कार को 87 प्रतिशत रेटिंग मिली. यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सेफ्टी असिस्ट सिस्टम में 81 फीसदी रेटिंग मिली है.