
BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 69.90 लाख
NDTV India
नई बीएमडब्ल्यू i4 को एक वैरिएंट - i4 eDrive40 में पेश किया गया है, और इलेक्ट्रिक सेडान भारत की सबसे लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें एक बार चार्ज करने पर 590 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है.
BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान आज आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दी गई है. इसे एक ही वैरिएंट में पेश किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत रु.69.90 लाख एक्स-शोरूम है. यह बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया का तीसरा इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसे दिसंबर 2021 में iX इलेक्ट्रिक एसयूवी और मार्च 2022 में मिनी कूपर इलेक्ट्रिक के लॉन्च के बाद पेश किया गया है. बीएमडब्ल्यू i4 के लॉन्च के साथ, कंपनी के पास अब भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का सबसे बड़ा लाइन-अप मौजूद है. बीएमडब्ल्यू i4 भारत की सबसे लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे एक बार चार्ज करने पर 590 किमी तक की ड्राइविंग रेंज के दावे के साथ पेश किया गया है. i4 के लिए ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू हो रही है, जबकि डिलेवरी जुलाई 2022 में की जाएगी. बीएमडब्ल्यू i4: इलेक्ट्रिक पावरट्रेन