
BMW C 400 GT मैक्सी स्कूटर भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 9.95 लाख
NDTV India
आरामदायक सफर, दमदार प्रदर्शन और टूरिंग की बेहतरीन क्षमता को ध्यान में रखते हुए स्कूटर का निर्माण किया गया है. जानें कितनी दमदार है यह मैक्सी स्कूटर?
BMW मोटरराड इंडिया ने बिल्कुल नई BMW सी 400 जीटी मिड-साइज़ मैक्सी स्कूटर लॉन्च कर दी है. सी 400 जीटी भारत में पूरी तरह आयात की गई है इसे BMW मोटरराड की डीलरशिप से बुक किया जा सकता है. यह जानकारी BMW ने एक हालिया बयान में दी है. बेहद आरामदायक सफर, दमदार प्रदर्शन और टूरिंग की बेहतरीन क्षमता को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर का निर्माण किया गया है. कंपनी ने नई सी 400 जीटी की एक्सशोरूम कीमत रु 9.95 लाख रखी है जो इसके एल्पाइन व्हाइट कलर की कीमत है, स्टाइल ट्रिपल ब्लैक कलर के लिए मैक्सी स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत रु 10.15 लाख तक जाती है.
More Related News