
BMW 5 सीरीज़ कार्बन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 66.30 लाख
NDTV India
बतौर स्पेशल एडिशन इस प्रिमियम सेडान को कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया है जिससे इसका लुक पहले से ज़्यादा स्पोर्टी हो गया है. जानें कितनी बदली कार?
BMW इंडिया ने नया 5 सीरीज़ एम स्पोर्ट कार्बन एडिशन लॉन्च किया है जिसकी भारत में एक्सशोरूम कीमत रु 66.30 लाख रखी गई है. स्पेशल एडिशन मॉडल त्योहारों के सटीक समय पर लॉन्च किया गया है और 5 सीरीज़ पर आधारित इस स्पेशल एिंडशन का उत्पादन घरेलू स्तर पर कंपनी की चेन्नई फैसिलिटी में किया जा रहा है. BMW 530आई एम स्पोर्ट कर्बन एडिशन की कीमत समान्य मॉडल की तुलना में रु 2.90 लाख अधिक है और बतौर स्पेशल एडिशन इस प्रिमियम सेडान को कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है जिससे इसका लुक पहले से ज़्यादा स्पोर्टी हो गया है. ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
More Related News