BMW ने लॉन्च की हाई स्पीड सुपर स्पोर्ट्स बाइक, टॉप स्पीड है 200 km/h से भी ज्यादा, कीमत 12 लाख से अधिक
ABP News
भारतीय बाजार के लिए बीएमडब्ल्यू की इस साल व्यापक तैयारी है. इस साल में बीएमडब्ल्यू दर्जनों वाहन भारतीय मार्केट में उतारने वाली है.
भारतीय बाजार के लिए बीएमडब्ल्यू की इस साल व्यापक तैयारी है. इस साल में बीएमडब्ल्यू दर्जनों वाहन भारतीय मार्केट में उतारने वाली है. इसमें कारें और मोटरसाइकिल, दोनों शामिल हैं. इसी कड़ी में बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने भारत में अपनी नई बाइक एफ 900 एक्सआर (BMW F900XR) लॉन्च की है. बाइक की शुरुआती कीमत 12.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. ऑथराइज्ड डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, डिलीवरी जून तक शुरू होगी.
200 किमी/घंटा से भी ज्यादा है टॉप स्पीडबाइक सिर्फ 3.6 सेकेंड में में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं, अगर टॉप स्पीड की बात करें तो बाइक की टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा से भी ज्यादा है. BMW F900XR बहुत तेज है. इसे देश में पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में पेश किया गया है. बाइक 6.5 इंच के फुल-कलर टीएफटी मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन मिलती है. यह कनेक्टिविटी फंक्शन से लैस है. कंपनी का कहना है कि यूजर बिना ऐप इंस्टॉल किए ही मोबाइल फोन और मीडिया फंक्शन को यूज कर सकता है.