
BMW ने अपने चेन्नई प्लांट में 1 लाख कारें बनाने का आंकड़ा छुआ
NDTV India
चेन्नई प्लांट में बीएमडब्लू की असेंबली लाइन से बाहर निकलने वाली 1,00,000वीं कार, बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल 740Li M स्पोर्ट एडिशन थी। वर्तमान में, बीएमडब्ल्यू भारत में 13 मॉडल असेंबल करती है.
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने चेन्नई, तमिलनाडु में अपने प्रोडक्शन प्लांट से अपना 1,00,000वां स्थानीय रूप से उत्पादित वाहन तैयार किया है. इस मील के पत्थर के रूप में बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल 740Li M स्पोर्ट एडिशन थी. यह उन 13 मॉडलों में से एक है जिसे बीएमडब्ल्यू भारत में असेंबल करता है. यह कंपनी की 7 सीरीज के अलावा, यहां स्थानीय रूप से उत्पादित अन्य मॉडलों में शामिल हैं, जिसमें 2 सीरीज ग्रैन कूप, 3 सीरीज, 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन, एम340आई, 5 सीरीज, और 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो आती हैं. एसयूवी की बात करें तो भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स1, एक्स3, एक्स4, एक्स5, एक्स7 और मिनी कंट्रीमैन बनाई जाती हैं.