
BMW ग्रुप इंडिया ने 2022 की पहली छमाही में अब तक की सबसे अच्छी अर्ध-वार्षिक बिक्री दर्ज की
NDTV India
बीएमडब्ल्यू कार्स इंडिया ने 65.4 फीसदी की तेजी के साथ 5,191 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि मिनी रेंज ने भी 379 यूनिट्स की बिक्री से 50 फीसदी की बिक्री में वृद्धि दर्ज की.
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 5,570 कारों की बिक्री करते हुए अपनी अब तक की सबसे अच्छी अर्ध-वार्षिक बिक्री दर्ज की है जो कि 65.4 प्रतिशत की साल-दर-साल (साल-दर-साल) वृद्धि है, और कंपनी ने जनवरी 2022 से जून 2022 तक की अवधि में 3,114 मोटरसाइकिलें भी बेचीं. बिक्री के आंकड़ों में बीएमडब्ल्यू इंडिया, मिनी इंडिया और बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया द्वारा बेचे गए वाहन भी शामिल हैं, जिससे समूह बिक्री में अपनी पहली छमाही के उच्चतम आंकड़ों को हासिल करने में सक्षम बना हैं. बीएमडब्ल्यू कार्स इंडिया ने 65.4 फीसदी की तेजी के साथ 5,191 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि मिनी रेंज ने भी 379 यूनिट्स की बिक्री से 50 फीसदी की बिक्री में वृद्धि दर्ज की. भारत में बीएमडब्ल्यू मोटरराड दोपहिया वाहनों की 3,114 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें अर्ध-वार्षिक बिक्री में 56.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.