BMC का 3370 करोड़ रुपये का शैक्षिक वार्षिक बजट पेश, मुंबई में दो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्कूल बनाने का प्रावधान
ABP News
BMC: वर्चुअल ट्रेनिंग सेंटर के लिए 38 करोड़ 2 लाख रुपये का प्रावधान बजट (Budget) में किया गया है. डिजिटल क्लासरूम (Digital Classroom) के लिए 28 लाख रुपये की राशि दी गई है.
BMC Education Budget: मुंबई महानगर पालिका चुनाव से ठीक पहले आज देश की सबसे अमीर महानगरपालिका का बजट पेश किया गया.इस बजट में शिक्षा बजट को अलग से पेश किया गया. इस बार मुंबई में बीएमसी (BMC) का 3370.24 करोड़ का शिक्षा बजट (Education Budget) है जबकि पिछले साल 2945.78 करोड़ का बजट था. पिछले साल के मुकाबले 424 करोड़ का इजाफा हुआ है. एजुकेशन की चेयरमैन संध्या जोशी ने साल 2022 -23 के लिए शिक्षा बजट प्रस्तुत किया. शिक्षा बजट में घोषणा की गई है कि बीएमसी करीब 2 लाख 42 हज़ार प्राइमरी स्कूल के छात्रों को मुफ्त शिक्षा देंगी और करीब 48 हज़ार सेकेंडरी कक्षा के छात्रों को मुफ्त शिक्षा देंगी. बीएमसी शिक्षा विभाग ने 900 बालवाड़ी स्कुलो को मंजूरी दी है
बीएमसी का 3370.24 करोड़ का शिक्षा बजट