Bloomberg Billionaires Index: तेजी से बढ़ रही Elon Musk की संपत्ति, बेजोस के फिर पछाड़ा, अंबानी भी टॉप-10 की लिस्ट से बाहर
ABP News
Bloomberg Billionaires Index: टेस्ला के शेयर्स में लगातार 5 दिनों से तेजी जारी है. इस समय एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Networth) 6.06 अरब डॉलर बढ़कर 236 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है.
Bloomberg Billionaires Index: दुनिया के रईस आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ में हर दिन तेजी से इजाफा हो रहा है और इसका फायदा कंपनी के निवेशकों को भी मिल रहा है. बता दें टेस्ला के शेयर्स में लगातार 5 दिनों से तेजी जारी है. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, इस समय एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Networth) 6.06 अरब डॉलर बढ़कर 236 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है. इस बढ़त के बाद वह जेफ बेजोस को एक बार फिर पछाड़ कर आगे बढ़ गए हैं.
8 महीने के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा कंपनी का शेयरशुक्रवार को कारोबार के दौरान टेस्ला के शेयर्स 8 महीने के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे, जिसके बाद निवेशकों को बंपर फायदा हुआ है. इसके अलावा एक्सपर्ट ने कंपनी के शेयर्स के टारगेट प्राइस को भी बढ़ा दिया. अगर सिर्फ एक दिन की तेजी की बात की जाए तो कंपनी के शेयर्स में करीब 3 फीसदी की बढ़त देखी गई है.