![Blood Pressure And Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान हाई ब्लड प्रेशर कर सकता है परेशान, ये संकेत बताते हैं, कि बढ़ रहा है आपका बीपी](https://c.ndtvimg.com/2021-03/vfkpv40o_blood-pressure_625x300_15_March_21.jpg)
Blood Pressure And Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान हाई ब्लड प्रेशर कर सकता है परेशान, ये संकेत बताते हैं, कि बढ़ रहा है आपका बीपी
NDTV India
Pregnancy And Blood Pressure: प्रीक्लेम्पसिया ज्यादातर गर्भावस्था के बाद उन महिलाओं में शुरू होता है जिनका ब्लड प्रेशर पहले सामान्य था. अगर अनदेखी और बिना इलाज के छोड़ दिया जाता है, तो प्रीक्लेम्पसिया आपके और आपके बच्चे दोनों के लिए गंभीर जटिलताएं पैदा कर सकता है.
High Blood Pressure In Pregnancy: गर्भावस्था जोखिम और जटिलताओं से जुड़ी हुई है, जिसमें प्रीक्लेम्पसिया भी शामिल है. क्या कभी इसके बारे में सुना है? यह एक गर्भावस्था जटिलता है जिसमें गर्भवती महिला को हाई ब्लड प्रेशर और अन्य अंग प्रणाली को नुकसान के अन्य लक्षण होते हैं, आमतौर पर लीवर और किडनी. प्रीक्लेम्पसिया ज्यादातर गर्भावस्था के बाद उन महिलाओं में शुरू होता है जिनका ब्लड प्रेशर पहले सामान्य था. अगर अनदेखी और बिना इलाज के छोड़ दिया जाता है, तो प्रीक्लेम्पसिया आपके और आपके बच्चे दोनों के लिए गंभीर जटिलताएं पैदा कर सकता है, और घातक साबित हो सकता है. अगर आपको प्रीक्लेम्पसिया है, तो सबसे प्रभावी उपचार आपके बच्चे का प्रसव है. जन्म देने के बाद भी, इस जटिलता से उबरने में समय लग सकता है.More Related News