
Block Unwanted Ads: मोबाइल में ऑफलाइन ऐप के Ads से हैं परेशान? अपनाएं ये तरीके, दूर होगी समस्या
ABP News
Remove Unwanted Ads in Mobile: मोबाइल में कुछ ऐसे ऑफलाइन ऐप होते हैं, जिनके यूज के दौरान हमारे स्क्रीन पर विज्ञापन शो होने लगता है. इन्हें रोकने के लिए कुछ फ्री ट्रिक हैं. आइए जानते हैं ये ट्रिक.
Block Unwanted Ads: आज हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल कई कामों के लिए करते हैं. इसके लिए अपने फोन में हम तमाम ऐप भी रखते हैं. इनमें गेमिंग, बैंकिंग, इंवे स्टमेंट, शॉपिंग, सोशल मीडिया और कई अन्य ऐप हो सकते हैं. ये ऐप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के होते हैं. इनमें से कुछ ऑफलाइन ऐप भी ऐसे होते हैं, जिनके यूज के दौरान हमारे स्क्रीन पर विज्ञापन भी शो होने लगता है. इन्हें रोकने के लिए कंपनियां पेड मेंबरशिप की मांग करती हैं. अगर आप भी इस तरह की दिक्कत से परेशान हैं तो हम बता रहे हैं आपको कुछ ऐसे ट्रिक जिनके जरिए आप काफी हद तक इस समस्या का समाधान करके विज्ञापन को ब्लॉक कर सकते हैं.
इस वजह से ऑफलाइन आता है विज्ञापन