
Block Pramukh Chunav: महिला बीडीसी के साथ आने से इंकार करने पर पति की हत्या, केस दर्ज
ABP News
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा का खेल शुरू हो गया है. बहराइच में बीजेपी उम्मीदवार के पति, महिला बीडीसी के साथ आने से इंकार करने पर इस कदर नाराज हो गया कि, बीडीसी के पति पर जानलेवा हमला कर दिया.
Murder in Bahraich: चुनाव आयोग द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर किया गया दावा फिसड्डी साबित हो रहा है. जनपद बहराइच में चुनावी रंजिश में क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिजन की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप बीजेपी प्रमुख प्रत्याशी के पति और अन्य समर्थकों पर लगा है. बताया जा रहा है कि, शिवपुर विकासखण्ड के दिनापुरवा की एक महिला BDC मेम्बर थी और उसपर बीजेपी के लोग अपने पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रहे थे. नामांकन के बाद सपा और बसपा के प्रत्याशी सभी वोटरों को अपने खेमे में लाने की जुगत में टूटे हुए थे. इसी दौरान भाजपा के प्रत्याशी के पति सुधीर यज्ञ सैनी अपने समर्थकों के साथ देर रात महिला बीडीसी को लेने उसके घर पहुंचे. महिला बीडीसी ने साथ जाने से किया इंकारMore Related News