
Block Pramukh Chunav: फर्रुखाबाद में बीजेपी ने लहराया परचम, पांच ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित
ABP News
फर्रुखाबाद में बीजेपी ने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में अपना झंडा गाड़ दिया है. यहां के सात ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में पार्टी के 5 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
Block Pramukh Chunav Farrukhabad : फर्रुखाबाद जनपद में बीजेपी का परचम लगातार लहराता चला आ रहा है. बीते जिला पंचायत चुनाव में जहां बीजेपी ने अपने दम पर अध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी मोनिका यादव को विजय दिलाई. वहीं, अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी जनपद में 5 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित कर जनपद में अपनी ताकत को दिखा दिया है. वहीं, जनपद में बीजेपी ने एक ब्लॉक पर अपना प्रत्याशी घोषित न कर प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को मौका दिया और नवाबगंज विकासखंड पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ जितेंद्र यादव की पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर अनीता रंजन निर्विरोध निर्वाचित हो गईं. मोहम्मदाबाद ब्लाक पर बीते 10 तारीख को चुनाव होगा. पांच विकास खंडों पर लहराया परचमMore Related News